Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नए भवन का उपरी हिस्सा टूटकर गिर रहा है. इसको लेकर आजसू छात्र संघ में रोष है. डीएसपीएमयू के ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग आजसू छात्र संघ ने की है. आजसू छात्र संघ ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तपन कुमार शांडिल्य से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. छात्र संघ के लोगों ने कहा कि वोकेशनल विभाग की नई बिल्डिंग को बने अभी कुछ ही समय हुये हैं. इसे शिफ्ट किए भी ज्यादा दिन नहीं बीता है और पूरी बिल्डिंग में दरार पड़नी शुरू हो गयी है, जो दूर से ही दिखाई देती है. बिल्डिंग का उपरी हिस्सा टूटकर गिर रहा है. आजसू छात्र संघ ने अविलंब इसकी मरम्मत कराने और बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि अगर ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई तो आजसू आंदोलन करेगा. मौके पर सूर्य प्रकाश शुक्ला, आनंद कुमार,अविनाश सिंह, बबलू मंडल, सर्वेश कुमार, मुन्ना कुमार, आयुष गुप्ता, राजदीप, निखिल, राकेश कुमार व अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें : ED">https://lagatar.in/ed-urges-high-court-to-investigate-sc-st-case-filed-by-hemant-soren-by-cbi/">ED
का हाईकोर्ट से आग्रह, हेमंत सोरेन द्वारा दर्ज SC-ST केस की CBI जांच हो [wpse_comments_template]

डीएसपीएमयू के नए भवन में दरार, आजसू ने कुलपति से की शिकायत
